Wednesday, March 18, 2015

मुसलमान शब्द की उत्पत्ति

जिस तरह हिंदू शब्‍द अरबों ने हमारे ऊपर चेंप दिया है, उसी तरह रोमनों ने मुसलमान शब्‍द अरबों के ऊपर चेंप दिया था; और मजे की बात ये कि मुसलमान भी इस बात से बेखबर हैं। अरब में मोसुल नामक शहर अब भी मौजूद है जो सत्‍ता का जबरदस्‍त केंद्र हुआ करता था इसलिए उस क्षेत्र को मोसुल के नाम से जाना जाता था। उस देश या उस दिशा के लोगोंं को रोमन और ग्रीक लोग Mosul Man अर्थात मोसुल के लोग कहते थे। धीरे-धीरे यह मोसुल मैन शब्‍द मुसलमान हो गया और अरबों ने इसे उसी तरह स्‍वीकार कर लिया जैसे हमें हिंदू शब्‍द की आदत पड़ गयी। @शशि कांत सिंह का फेसबुक पर पोस्ट
हम लोग तो जानते थे कि मुसल्लम है ईमान जिसका, अर्थात जिसका ईमान पूरा है, से मुसलमान बना है । 

No comments: